शांता के फोन के बाद शांत हुए रमेश धवाला, पार्टी हाइकमान को लिखा खत

शांता के फोन के बाद शांत हुए रमेश धवाला, पार्टी हाइकमान को लिखा खत

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 13- 06-2020

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने अपने सियासी चेले राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला को टेलीफोन कर शांत हो जाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि धवाला जी आपने अपनी समस्या और अपने पक्ष को मुख्यमंत्री के समक्ष रख दिया है, अब आपको पार्टी हाईकमान के ऊपर विश्वास रखना चाहिए और पार्टी के मामलों को बाहर सार्वजनिक करना पार्टी के हित में नहीं होगा, जिस पर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने अपने सियासी गुरु सांसद शांता कुमार के प्रस्ताव पर उनकी बात मान ली है तथा पार्टी को पत्र लिख कर खेद व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के ऊपर उन्हें पूर्ण भरोसा है, यदि वह गलत होंगे, तो वह किसी भी सजा को भुगतने के लिए तैयार हैं, परंतु उन पर आज तक कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। उन्होंने 20 साल की राजनीति में अपनी चादर पर कोई दाग नहीं लगने दिया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व उद्योग मंत्री विक्त्रम ठाकुर को धवाला की ज्वाला को शांत करने का आग्रह किया है। ज्वालामुखी भाजपा अध्यक्ष मान चंद राणा का कहना है कि संगठन महामंत्री पवन राणा व राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला के बीच गलतफहमी के बीज परायों ने नहीं, अपनों ने ही बीजे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री व पार्टी के आला नेताओं से मांग की है कि दोनों को आमने-सामने बिठाकर गलतफहमी की दीवार को गिराया जाए, जिसमे कई बातों का न केवल खुलासा होगा, बल्कि कई लोगों के चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं।