26 दिसंबर से फिर कड़े तेवर दिखायेगा मौसम,प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली में खलल डाल सकता है मौसम
27 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी वर्षा के आसार
27 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी वर्षा के आसार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-12-2021
प्रदेश में 26 दिसंबर से एक बार फिर मौसम अपने कड़े तेवर दिखा सकता है।आने वाले दिनों में रविवार 26 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार हैं वहीं मैदानी क्षेत्रों में वर्षा का तांडव देखने को मिल सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के अधिक सक्रिय होने की संभावना है।जिसके चलते सुबह से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फ और मैदानी इलाकों में वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो 27 दिसंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री की मंडी में प्रस्तावित रैली में मौसम खलल डाल सकता है। वहीं व्हाइट क्रिसमस की आस भी इस बार अधूरी रह सकती है।वहीं इसके बाद 27 दिसंबर को राजधानी शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि गत 24घण्टों में शिमला के कुछ क्षेत्रों और बिलासपुर में हल्की वर्षा होने की सूचना है।अभी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादल छाए रहेंगे।26 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के अधिक सक्रिय होने के कारण किन्नौर,लाहौलस्पिति चम्बा शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की सम्भावना है।
वह ऊना,बिलासपुर,हमीरपुर,कांगड़ा,मं