27 दिसम्बर का दिन हिमाचल प्रदेश के विकास में साबित होगा मील पत्थर : धूमल

19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद शुरू हो रहा धौलासिद्ध जल विद्युत प्रोजेक्ट का काम

27 दिसम्बर का दिन हिमाचल प्रदेश के विकास में साबित होगा मील पत्थर : धूमल
19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद शुरू हो रहा धौलासिद्ध जल विद्युत प्रोजेक्ट का काम 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  26-12-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के दौरे की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश की धरती पर स्वागत अभिनंदन करते हुए मीडिया को एक संदेश जारी किया है।  जिसमें उन्होंने कहा है कि  27 दिसंबर 2021 का दिन हिमाचल प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण दिन गिना जाएगा।
 
आज के दिन आयोजित रैली में हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिलेगा और अनेक को विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास उन के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। विशेष रूप से जल विद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में सावड़ा कुडू जल विद्युत परियोजना, जिसका काम हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ था, उसका उद्घाटन होगा और वर्ष 2002 से अपने शिलान्यास का इंतजार कर रहा धौलासिद्ध जल विद्युत प्रोजेक्ट भी वो शुभ दिन देखेगा जब विधिवत इसका शिलान्यास भारत के महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन रेणुका जल विद्युत परियोजना और चमेरा फेस वन जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे। रेणुका जलविद्युत प्रोजेक्ट वर्षों से पानी के लिए प्यासी दिल्ली की प्यास शांत करवाने को शुद्ध जल उपलब्ध करवाएगा। कई वर्षों से यह योजना लंबित पड़ी थी कभी ना कभी कोई न कोई अड़चन आ जाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस समस्या का भी समाधान हुआ है।
 
जहां दिल्ली की प्यास बुझेगी, हरियाणा होते हुए पानी दिल्ली जाएगा, वहीं 40 मेगावाट बिजली भी इस परियोजना से पैदा होगी , जो हिमाचल प्रदेश को मिलेगी। यह प्रोजेक्ट दिल्ली की प्यास तो शांत करेगा ही साथ में हिमाचल प्रदेश के लिए भी आमदनी का जरिया बनेगा।
 
प्रोफेसर धूमल ने कहा कि धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना का काम भी वर्ष 2002 में शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण कांग्रेस सरकार  ने इस प्रोजेक्ट की अलॉटमेंट रद्द कर दी और फिर यह मामला आर्बिट्रेशन में चला गया। कई वर्षों तक यह मामला अदालत में रहने के पश्चात यह फैसला आया कि यह प्रोजेक्ट फिर हिमाचल प्रदेश करेगा तो हमने एसजेवीएनएल को यह प्रोजेक्ट आवंटित किया है।
 
अब एसजेवीएनएल बड़े ही शानदार तरीके से इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को शुरू कर रहा है। हम उनको शुभकामनाएं देते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करते हैं कि यह प्रोजेक्ट 19 वर्षों के पश्चात उनके कर कमलों द्वारा और उनकी इच्छाशक्ति के कारण फिर से शुरू हो रहा है। आने वाले 3 वर्षों में यह प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा और यह प्रोजेक्ट काम करना प्रारंभ कर देगा तो एक नई बहार हिमाचल प्रदेश में आएगी।
 
 हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और कांगड़ा जिले के लोगों को इस प्रोजेक्ट में रोजगार भी मिलेगा और सम्पन्नता भी आएगी।