29.98 लाख रुपये में बिका 1.12 करोड़ की बोली वाला एचपी 99-9999 नंबर

वाहनों के लिए वीआईपी नंबरों की बोली में संशोधन करने के बाद एक बार फिर से कोटखाई में वाहनों का पंजीकरण शुरू हो गया है। सुर्खियों में रहे वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए इस बार 29,98,500 रुपये की अधिकतम बोली कोटखाई के इंद्र काल्टा

29.98 लाख रुपये में बिका 1.12 करोड़ की बोली वाला एचपी 99-9999 नंबर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-06-2023

 

वाहनों के लिए वीआईपी नंबरों की बोली में संशोधन करने के बाद एक बार फिर से कोटखाई में वाहनों का पंजीकरण शुरू हो गया है। सुर्खियों में रहे वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए इस बार 29,98,500 रुपये की अधिकतम बोली कोटखाई के इंद्र काल्टा ने अपनी कार के लिए लगाई है, जबकि दूसरी बोली पचास हजार रुपये की दयाल स्वीट्स ऊना के मालिक ने लगाई है। 

 

 

इस नंबर के लिए लगाई गई ऑनलाइन बोली का पोर्टल रविवार को बंद हो गया है। कोटखाई उपमंडल के वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए पिछली बार ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से स्कूटी के लिए 1,12,15,500 रुपये की बोली लग चुकी है। इस नंबर के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगने से मामला सुर्खियों में था, 

 

 

लेकिन किसी भी बोलीदाता ने पैसे जमा नहीं किए, जिसके बाद ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने ऑनलाइन बोली लगाने के नियम में संशोधन कर दिया। नए नियम के तहत अब बोलीदाता को 30 प्रतिशत राशि बोली लगाने से पहले जमा करनी होती है। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी हिमस नेगी ने बताया कि इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी जा सकती है। सोमवार को कार्यालय जाने के बाद ही कुछ बता सकेंगे।