45 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 16-05-2021
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के राजपुरा में 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक लोक निर्माण विभाग में बतौर बेलदार नौकरी करता था। 14 मई को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे घर पर ही आइसोलेट किया गया था।
वहीं एनआईटी हमीरपुर में कार्यरत प्रोफेसर डॉ नरोत्तम कौशल की कोरोना से मौत हो गई। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत प्रोफेसर डॉ नरोत्तम कौशल शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।