यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-09-2022
उप महानिदेशक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भावना गर्ग ने जिला शिमला की आधार कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक सूचना प्रौद्योगिकी भवन मे ली। उन्होंने बताया कि 0 से 5 साल की आयु वर्ग के बच्चों के लिए आधार कार्य प्रक्रिया पूर्ण करने पर विशेष बल दिया जा रहा है और जिला प्रशासन इस कार्य के प्रति कटिबद्ध है।
उन्होंने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0 से 5 साल के बच्चों को आधार प्रक्रिया में शामिल करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मुहिम अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन धरातल पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगा ताकि आधार प्रक्रिया की जानकारी ग्रामीण लोगों को उपलब्ध हो सके।
भावना गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन को बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है जिन बच्चों ने 5 और 15 साल की आयु पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन समय-समय पर आधार केंद्रों का निरीक्षण करेगा और किसी भी गलत गतिविधियों के प्रति कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
भावना गर्ग ने बताया कि नाम पता अपडेट एवं त्रुटि दूर करने के लिए ₹50 शुल्क लिया जाएगा तथा बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹100 निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अधिक वसूली करने के अधिक वसूली करने पर शिकायतकर्ता टोल फ्री नंबर 1947 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
इस अवसर पर निदेशक आईटी मुकेश , संयुक्त निदेशक आईटी अनिल सेमवाल , अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह, उपनिदेशक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मिलाप शांडिल , उपदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग मदन चौहान और प्रोजेक्ट प्रबंधक यूआईडीएआई विजय सिंह उपस्थित थे।