पांच जून को नहीं अब 11 जून को होगी एम्स प्रवेश परीक्षा 

पांच जून को नहीं अब 11 जून को होगी एम्स प्रवेश परीक्षा 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   03-06-2020

ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) नई दिल्ली ने जुलाई-अगस्त, 2020 सत्र के प्रवेश के लिए पांच जून को होनी वाली परीक्षा को स्थगित कर दी है। यह परीक्षा अब 11 जून को आयोजित की जाएगी। 

एम्स प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन 11 जून को दोपहर एक से दो बजे तक किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को शाम तीन से पांच बजे के बीच प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। 

एम्स प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए उनके पसंदीदा शहर में परीक्षा केंद्र अलॉट करने की कोशिश की गई है। इसके बावजूद भी उम्मीदवारों को सलाह कि परीक्षा से कुछ दिन पहले ही अपने परीक्षा केंद्र के बारे में पता लगा लें

इसके लिए आपको एम्स के मायपेज के फाइनल रजिस्ट्रेशन पर लॉगइन करके सभी सूचनानाएं चेक कर लेना चाहिए। एम्स प्रवेश परीक्षा 2020 के सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र बुधवार को दोपहर बाद जारी कर दिए जाएंगे। 

परीक्षा केंद्रों पर भारत सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन आदि का पालन किया जाएगा। इस संबंध में एम्स की ओर से नोटिस जारी किया गया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।