6 माह से अधिक समय से लंबित राजस्व मामलों को जल्द निपटाएं अधिकारी : गौतम

जिला सिरमौर में 6 माह से अधिक समय से लंबित सभी राजस्व मामलों को जल्द निपटाया जाए यह आदेश उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार मंे राजस्व अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

6 माह से अधिक समय से लंबित राजस्व मामलों को जल्द निपटाएं अधिकारी : गौतम
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   20-12-2021
 
जिला सिरमौर में 6 माह से अधिक समय से लंबित सभी राजस्व मामलों को जल्द निपटाया जाए यह आदेश उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार मंे राजस्व अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
 
इस बैठक में 1 जुलाई, 2021 से 30 सितम्बर, 2021 तक राजस्व कार्य कलापों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला में म्यूटेशन से सम्बन्धित सभी मामलों को 3 महीनो के भीतर निपटाएं और अधिकारियों को खानगी तकसीम के लिए लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के निर्देश दिए।
 
इसके अतिरिक्त राजस्व कर्मचारियों को शीघ्र ही ई-आफिस और राजस्व मामला प्रबन्धन प्रणाली का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि राजस्व सम्बन्धी मामलों के निपटारे में तेजी आ सके।

बैठक में मकान हीन व्यक्ति तथा परिवारों के आवेदनों व भूमिहीन पात्र व्यक्तियों को भूमि आवंटन के मामलों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई और अधिकारियों को सभी पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए।
 
उपायुक्त ने बैठक में घुमन्तु गुर्जरों के प्रकरणों की नवीनतम स्थिति का भी जायजा लिया। इसके अतिरिक्त बैठक में डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत भू-अभिलेख का संगणकीकरण, दाखला जमाबंदी, पीएम किसान, मेघ निशानदेही आदि बारे भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
 
इस बैठक में उप मण्डलाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, उपमंडलाधिकारी पच्छाद डॉ शशांक गुप्ता, उपमंडलाधिकारी संगडाह विक्रम नेगी, उपमंडलाधिकारी राजगढ सुरेन्द्र मोहन व जिला के सभी राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।