शी हाट में 75 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी जा रही पाइन नीडल फाइबर की ट्रेनिंग 

उप मण्डल पच्छाद की ग्राम पंचायत बाघ पशोग के शी हाट में 75 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिये 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बेरिकेटिंग मशीन , पाइन नीडल फाइबर तथा चीड़ की पत्तियों से टोकरियां , फ़ाइल कवर , रस्सियां  व कोयला बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है

शी हाट में 75 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी जा रही पाइन नीडल फाइबर की ट्रेनिंग 
शी हाट में 75 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी जा रही पाइन नीडल फाइबर की ट्रेनिंग 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सराहा  26-04-2022
 

उप मण्डल पच्छाद की ग्राम पंचायत बाघ पशोग के शी हाट में 75 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिये 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बेरिकेटिंग मशीन , पाइन नीडल फाइबर तथा चीड़ की पत्तियों से टोकरियां , फ़ाइल कवर , रस्सियां  व कोयला बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 
 इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एसडीएम पच्छाद डॉ. शशांक गुप्ता तथा उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण अभिकरण नाहन कल्याणी गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर बीडीओ पच्छाद रामेश्वर दत्त , डीपीएम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नाहन वीरेंद्र ठाकुर तथा एलएसईओ पच्छाद निशा शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर  वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। 
 
जिसमें प्रशिक्षण के पहले दिन रेंज ऑफिसर सराहां रेंज सतपाल शर्मा ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की। पूरे प्रशिक्षण के दौरान इस इलाके की फारेस्ट गार्ड नीलम मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी।
 
 इस अवसर पर जानकारी देते हुए उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रशिक्षित महिलाओं को दस लाख की लागत से बनी बेरिकेटिंग मशीन प्रदान की जाएगी।