कोरोना कहर : हिमाचल में आज आये 62 नए संक्रमित , बढ़कर आंकड़ा हुआ 3334

कोरोना कहर : हिमाचल में आज आये 62 नए संक्रमित , बढ़कर आंकड़ा हुआ 3334

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-08-2020

हिमाचल प्रदेश में रविवार को 62 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा में 23, मंडी में 14, कांगड़ा में 9, सोलन-हमीरपुर में 7-7 और कुल्लू में 2 मामले आए हैं। चंबा में 23 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें सात केस चंबा के पुखरी ब्लॉक और 16 केस समोटी ब्लॉक से हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा और उनके पिता सहित सभी 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित की बहन के संपर्क में आने के बाद इन सभी सैंपल लिए गए थे। सीएमओ डॉक्टर प्रकाश दड़ोच ने इसकी पुष्टि की है।

अर्की, बद्दी, नालागढ़ और सोलन से सात कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। हमीरपुर जिले में सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार देर रात प्राप्त रिपोर्टों में पॉजिटिव निकले ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। संक्रमित लोगों में भोरंज उपमंडल के गांव धनवीं का 19 वर्षीय युवक शामिल है। बड़सर के गांव रमेड़ा के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

वह 28 जुलाई को श्रीनगर से आया था। गांव लोहारड़ा की 37 वर्षीय महिला और कांगू क्षेत्र के गांव झरेड़ी की 40 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। एक अगस्त को लेह से आए जलाड़ी क्षेत्र के गांव जंगलू के 53 वर्षीय व्यक्ति और गांव रक्कड़ डाकघर पुतरेल के 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसी दिन बद्दी से लौटा जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव कोहला पलसरी का 23 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। कुल्लू जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। नग्गर में बाहर से आए 23 वर्षीय मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सेब सीजन के लिए कुल्लू आया हुआ था। इसके साथ निरमंड क्षेत्र में 25 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महिला दो अगस्त को कुल्लू आई थी।