शिमला नहीं लौटे मंत्री, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक टली
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-08-2020
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के शिमला नहीं लौटने के चलते सोमवार को प्रस्तावित शिक्षा विभाग की समीक्षा टल गई है। अब 15 अगस्त के बाद उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के कामकाज की समीक्षा होगी।
1 अगस्त को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में भी शिक्षा मंत्री के शामिल होने के आसार कम हैं। हालांकि सोमवार को इसको लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सोमवार को होने वाली बैठक टाल दी गई है। अभी वे मनाली में ही हैं। प्र
देश के नए शिक्षा मंत्री की जिम्मेवारी संभालने के बाद गोविंद सिंह ठाकुर की शिक्षा सचिव राजीव शर्मा और उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा के साथ मुलाकात हो चुकी है। विभागीय कामकाम को समझने के लिए सोमवार को समीक्षा बैठक बुलाई थी।
सुबह साढ़े 11 बजे से उच्च और प्रारंभिक शिक्षा की सचिवालय में समीक्षा की जानी थी। साढ़े 12 बजे समग्र शिक्षा अभियान की बैठक होनी थी। दोपहर ढाई बजे सभी जिला उपनिदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करने की योजना थी। लेकिन शिक्षा मंत्री के शिमला नहीं लौट पाने के चलते बैठकों को टालना पड़ा है।