75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया झंडा वंदन 

75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया झंडा वंदन 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   15-08-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त की सुबह महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे और परिक्रमा की। अंग्रेजी राज से आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री केसरिया पगड़ी पहनकर राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए। उन्होंने गांधी की समाधि की परिक्रमा भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे।

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर मुख्य समारोह में तिरंगा फहराया। इस मौके पर ओलिंपिक पदक विजेता लाल किले पर मौजूद रहे। पहली बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने फूल बरसाए।

प्रधानमंत्री ने मार्च 2021 में अहमदाबाद के साबरमती से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी। इसके तहत 15 अगस्त, 2023 तक लगातार कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा।

ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा कि हम हमेशा टीवी पर झंडा वंदन देखते आए हैं। पहली बार लाल किले पर आने का मौका मिल रहा है। यह नया अनुभव है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 में लंबी लड़ाई के बाद भारत ने आजादी हासिल की। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने अमेरिका में रहने वाले 40 लाख इंडियन-अमेरिकन्स को भी बधाई दी।

प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और दिल्ली पुलिस के दस्ते शामिल रहे। हर दस्ते में 20 जवान और एक अफसर शामिल था। गार्ड ऑफ ऑनर को कमांडर पीयूष गौर ने लीड किया। 

नेवी की टुकड़ी को लेफ्टिनेंट कमांडर सुने फोगाट, आर्मी की टुकड़ी को मेजर विकास सांगवान, एयरफोर्ट की टुकड़ी को स्क्वाड्रन लीडर ए बेरवाल ने लीड किया। दिल्ली पुलिस की टुकड़ी को एडिशनल DCP (वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) सुबोध कुमार गोस्वामी ने लीड किया।

गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर पर पहुंचे। यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमार ने उनका स्वागत किया। 

उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया शामिल रहे।