जया ने जया पर साधा निशाना, बोली बयान से आ रही राजनीती की बू

जया ने जया पर साधा निशाना, बोली बयान से आ रही राजनीती की बू

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 17-09-2020

संसद में जबसे भाजपा सांसद रवि किशन ने ड्रग पर पूरे बॉलीवुड को घेरा है तबसे उनमे और सपा सांसद जया बच्चन में जबाबी कार्रवाई शुरू हो गई है।रवि किशन ने ड्रग पर बॉलीवुड को लेकर जो भी बोला उसपर सपा सांसद जया बच्चन कटाक्ष कर रही हैं।

जहां देखने को यह मिल रहा है कि कई लोग जया बच्चन का सपोर्ट कर रहे हैं औऱ कई लोग भाजपा सांसद रवि किशन का। वहीं, इस क्रम में अब भाजपा नेता एवं बॉलीवुड अभिनेत्री रहीं जया प्रदा रवि किशन का साथ देते हुए नजर आई हैं। जया प्रदा ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि जया का बयान मुझे ठीक नहीं लगा।

उधर जया प्रदा ने जया बच्चन से कहा कि आपको तो अपने घर से आवाज उठानी चाहिए कि मैं युवाओं को संभालूंगी। बच्चन परिवार जो कहता है उसे दुनिया सुनने को तैयार रहती है। इसलिए मैं चैलेंज करती हूं कि क्या आप इस ड्रग माफिया को और ड्रग एडिक्टेड युवाओं को संभाल पाएंगी।

जया प्रदा बोलीं बड़े दुख की बात है कि भारत में भी काफी मात्रा में ड्रग का इस्तेमाल हो रहा है। देश की युवा पीढ़ी इससे बर्बाद हो रही है। ड्रग्स का इस्तेमाल चाहे फिल्म इंडस्ट्री में हो रहा हो या समाज के किसी भी वर्ग में उसको रोकना बहुत जरूरी है।

सरकार को ड्रग्स को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए।इस पर किसी को भी राजनीति नहीं करना चाहिए। उधर हेमा मालिनी का कहना है कि जया बच्चन ने पार्लियामेंट में जो कहा वह उससे सहमत हैं। हेमा ने कहा कि कई इंडस्ट्रीज और दुनिया में कई जगह ये सब होता है।

जाहिर सी बात है कि हमारी इंडस्ट्री में भी हुआ होगा इसका यह मतलब नहीं कि पूरी इंडस्ट्री खराब है। जिस तरह से लोग टारगेट कर रहे हैं यह बिल्कुल ठीक नहीं है।