80 की उम्र पार कर चुके पेंशनरों को मिला सम्मान, बुजुर्गों ने सरकार में माँगा लंबित महंगाई भत्ता 

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में करसोग के विकासखंड चुराग में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक हुई। एसोसिएशन के प्रधान यशवंत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों ने सरकार से पेंशन में संशोधन का निर्धारण करने की भावुक अपील

80 की उम्र पार कर चुके पेंशनरों को मिला सम्मान, बुजुर्गों ने सरकार में माँगा लंबित महंगाई भत्ता 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     07-03-2023

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में करसोग के विकासखंड चुराग में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक हुई। एसोसिएशन के प्रधान यशवंत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों ने सरकार से पेंशन में संशोधन का निर्धारण करने की भावुक अपील की है। 

इसके अतिरिक्त सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों ने 7 फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने की भी मांग की। प्रदेशभर में हजारों सेवानिवृत कर्मचारियों और अधिकारियों की संशोधित पेंशन के निर्धारण का मामला एजी ऑफिस में लटका है। 

कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन नहीं मिली है। इस पर पेंशनर्स लंबे समय से नाराजगी जता रहे हैं। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सुक्खू सरकार से 50 और 30 फीसदी पे रिवीजन का जल्द निपटारा किए जाने की मांग की है। विकासखंड चुराग में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में करसोग शाखा के अनूप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 

इस अवसर पर 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स बीआर आजाद , रूप लाल बन्याल‌ व केहर सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए केदारनाथ शर्मा, हरि सिंह, मोतीराम, चमारु राम, भूप सिंह व खूब चंद ने सदस्यता ग्रहण की।