9 दिसंबर तक चलेगा फोटोयुक्त मतदाता सूचीयों का विशेष कार्यक्रम : डीसी राणा
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 08-11-2021
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा की अध्यक्षता में आज जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विभिन्न मदों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
डीसी राणा ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचीयों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। उ
न्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट संबंधित मतदान केंद्र में भावी मतदाताओं जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या हो चुकी है उनके फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए दावा प्रारूप 6 भरवाए।
मृत्यु अथवा स्थान परिवर्तन की अवस्था में प्रारूप 7 और फोटोयुक्त मतदाता सूची में गलत दर्ज प्रविष्टि में संशोधन के लिए प्रारूप 8 पर दावे भरवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
उन्होंने तहसीलदार निर्वाचन से जिला के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता से संबंधित होर्डिंग व बैनर लगाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान तहसीलदार निर्वाचन संजय राठौर, नायब तहसीलदार संजय कपूर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से नरेश राणा और भारतीय जनता पार्टी से दिनेश शर्मा व हरीश मैहता मौजूद रहे।