नोएडा से आत्महत्या करने किन्नौर पंहुचा युवक, सुसाइड पॉइंट से लगाई छलांग  जानिए फिर क्या हुआ 

नोएडा से आत्महत्या करने किन्नौर पंहुचा युवक, सुसाइड पॉइंट से लगाई छलांग  जानिए फिर क्या हुआ 

इंटरनेट के माध्यम से सर्च किया था सुसाइर्ड प्वाइंट

यंगवार्ता न्यूज़ - रामपुर 25-04-2021

हिमाचल में अक्सर लोग घूमने के लिए आते हैं लेकिन एक ऐसी घटना घटी है जिसने न सिर्फ सबको हैरान करने का काम किया है बल्कि सबका दिल भी दहला दिया।

नोएडा का एक युवक ने आत्म हत्या करने की सोची और इसके लिए उसने इंटरनेट के माध्यम से हिमाचल के सुसाइट प्वाइंट के बारे में जानकारी हासिल की। फिर क्या था नोएडा से वह हिमाचल के जिला किन्नौर के उस स्थान पर पहुंंचा जिसके बारे में उसे इंटरनेट के माध्यम से जानकारी मिली थी।

रोघी नामक इस सुसाइड प्वाइंट पर पहुंच कर वह कूद गया। उसने आत्म हत्या करने का प्रयास किया लेकिन उसके भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया। लोगों ने उसे छलांग लगाते हुए देख लिया और तुरंत मौके पर पहुंच कर उसे बचा लिया। उक्त युवक को चोटें आई हैं तो वहीं अस्पताल पहुंचने पर जब उसका कोरोना टैस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव आया।

इस वजह से जहां उसे क्वारंटीन किया गया तो साथ ही उसे बचाने वालों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। पुलिस ने युवक का ब्यान लेकर उसके खिलाफ आत्म हत्या करने की कोशिश करने का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

युवक की पहचान राहुल शर्मा निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश के लिए रूप में की गई है। उसने पुलिस को बताया कि वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने की वजह से तनाव में था। इसलिए उसने आत्म हत्या करने का फैसला लिया और इसके लिए इंटरनेट के माध्यम से सुसाइट प्वाईंट के बारे में जानकारी हासिल कर वहां पहुंच कर उसे अंजाम देना चाहा।

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि उक्त युवक काे घायल अवस्था में रिकांगपिओ और उसके बाद रामपुर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। वहां उसकी हालत को गंभीर पाते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। फिलहाल वह क्वारंटीन है क्योंकि वह कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।