बिहार विधानसभा के साथ ही देश की 65 विधानसभा के लिए होंगे उपचुनाव : निर्वाचन आयोग

बिहार विधानसभा के साथ ही देश की 65 विधानसभा के लिए होंगे उपचुनाव : निर्वाचन आयोग

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   04-09-2020

देश एक बार फिर से चुनावी रंग में रंगने को तैयार है। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से इस बार यह रंग कुछ अलग अंदाज में नजर आने वाला है।

इसी कड़ी में चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव और देश की अन्य 65 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के संबंध में एक बड़ा ऐलान किया है। बतौर आयोग बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश की एक लोकसभा और 65 विधानसभा सीटों पर चुनाव किया जाएगा।

आयोग की तरफ से यह बात स्पष्ट की गई है कि बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया 29 नवंबर से पहले कर ली जाएगी।चुनाव आयोग ने एक समय पर बिहार विधानसभा और 65 सीटों पर उपचुनाव कराने के फैसले को लेकर एक ठोस वजह बताई है। 

आयोग के मुताबिक उन्हें एक साथ जोड़ने के प्रमुख कारकों में से एक सीएपीए अन्य कानून और व्यवस्था बलों और चुनाव से जुड़े अन्य लॉजिटिक्स के एक साथ काम इस्तेमाल करना है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव और साथ ही उपचुनावों के तारीखों का ऐलान आयोग द्वारा उचित समय पर कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने कोरोना काल के दौरान चुनाव कराने के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए थे। इन दिशा निर्देशों में में कुछ मानकों के साथ रैलियों और घर-घर प्रचार की अनुमति प्रदान कर दी गई है। 

इसके अलावा मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के बटन दबाने के लिए वोटरों को ग्लव्स (दस्ताने) उपलब्ध कराए जाएंगे जो संभवत: डिस्पोजेबल होंगे।