NSUI इकाई नाहन ने कॉलेज छात्रों को प्रोमोट करने तथा सभी को वैक्सीनेशन लगवाने की मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-06-2021
NSUI द्वारा हिमाचल प्रदेश के कॉलेज के छात्रों को प्रोमोट करने तथा सभी छात्रों को वैक्सीनेशन की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हमेशा ही छात्रों की समस्याओ को प्रमुखता से उठाया है व लगातार प्रयासरत होकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया है।
इसी कड़ी मे हिमाचल प्रदेश सरकार/ वि वि प्रशासन ने UG की परीक्षायें कराने का जो निर्णय लिया है उसको लेकर छात्रों की परेशानियां हो रही है। ऐसे में सरकार व प्रशासन वैक्सीनेशन को वरीयता देकर प्रत्येक महाविद्यालय में सभी छात्रों को कोरोना का टिकाकरण लगाया जाए।
ताकि कोरोना की महामारी से उन्हे बचाया जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चो को ज्यादा प्रभावित करेगी जिसके लिए सरकार को अहम कदम उठाने पड़ेंगे।
विपुल शर्मा ने कहा सरकार व प्रशासन द्वारा कॉलेजो के छात्रों की परीक्षाएं करवाना बिल्कुल गलत है।पिछले एक वर्ष से अधिक समय से कॉलेज बन्द है
ऑनलाइन कक्षाएं करवाकर विश्वविद्यालय द्वारा लाखो छात्रों से फीस भी वसूली गयी है। जब सरकार ऑनलाइन कक्षाएं लगवा सकती है तो ऑनलाइन परीक्षाएं क्यों नही करवा सकती।
सबसे पहले सरकार को प्रदेश के लाखों छात्रों का वैक्सीनेशन पूरा करना चाहिए उसके बाद कॉलेज खुलने व परीक्षाएं करवाने पर विचार करना चाहिए।
ऐसे में यदि प्रदेश सरकार ने छात्रों के पक्ष में अपना फैसला नही सुनाया तो आने वाले समय मे NSUI द्वारा जिला व प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।