कोरोना से निपटने के लिए आठ माह का मास्टर प्लान किया तैयार  

कोरोना से निपटने के लिए आठ माह का मास्टर प्लान किया तैयार  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23-04-2020

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अगले आठ माह का मास्टर प्लान तैयार किया है। एक स्टैंडर्ड सर्वे के आधार पर प्रदेश में इस वायरस के ज्यादा से ज्यादा प्रभाव पर आधारित रिपोर्ट तैयार की गई है। 

इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन खुलने के बाद अगर संक्रमण फैलता है, तो साल के अंत तक राज्य में इसका क्या प्रभाव होगा। 

इन परिस्थितियों में प्रदेश के 20 लाख लोगों के संक्रमित होने पर प्रभावी कदमों का खाका बनाया गया है। इस आंकड़े के आधार पर तैयार किए गए मास्टर प्लान में कहा है कि कोरोना के 85 फीसदी पॉजिटिव लोग असिम्टोमेटिक तथा माइल्ड हो सकते हैं। 

इस आधार पर 20 लाख तक संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचता है, तो 18 लाख 50 हजार लोगों में संक्रमित होने के बावजूद कोरोना के लक्षण नहीं दिखेंगे। 

इन कोरोना पीडि़तों को यह भी पता नहीं चला कि ये कब पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए। इसके चलते डेढ़ लाख ऐसे मरीज हो सकते हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद शारीरिक बीमारी की दिक्कत भी हो सकती है। 

इन डेढ़ लाख लोगों के लिए सरकार ने उपचार के पुख्ता प्रबंध करने के लिए रणनीति बनाई है। पुख्ता सूचना के अनुसार राज्य सरकार ने स्टैंडर्ड सर्वे के आधार पर इस संभावित आंकड़े के अनुसार अपनी प्लानिंग की है। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बुधवार को उच्चाधिकारियों से बैठक कर निकट भविष्य में कोरोना से जंग जीतने के लिए विस्तार से चर्चा की है। इस आधार पर स्वास्थ्य विभाग की दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा।

अगले आठ माह तक कोविड की जंग लड़ने के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी के सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया है। पहली कैटेगरी के अस्पतालों में उन मरीजों को रखा जाएगा। 

जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे। दूसरी कैटेगरी में कोविड-19 के लक्षणों वाले मरीजों को रखा जाएगा। तीसरी कैटेगरी में गंभीर मरीजों के उपचार की व्यवस्था होगी।

इस महामारी से निपटने के लिए एक हजार वेंटीलेटर तैयार रखने को कहा गया है। राज्य सरकार के पास वर्तमान में करीब एक सौ वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। इसके अलावा डेढ़ हजार आईसीयू तथा हजारों की संख्या में बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है।