कैरियर अकादमी ने बच्चों की शिक्षा के लिए कैरियर एकेडमी नाहन ऐप किया लॉन्च
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-05-2020
पढ़ना अब और हो गया आसान जिस तरह से Netflix, Amazon prime से वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। उसी तरह से ही कैरियर एकेडमी नाहन ऐप में भी डाउनलोड का प्राइम फीचर है।
बच्चे इस ऐप को डाउनलोड करके कभी भी बिना इंटरनेट के इसमें वीडियोस को देख सकते है। क्योंकि इंटरनेट के बार-बार डिस्कनेक्ट होने के कारण बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते परंतु करियर एकेडमी नाहन ऐप के जरिए बच्चे वीडियो लेक्चर को आसानी से डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के कभी भी वीडियो लेक्चर को देख सकते हैं।
इस ऐप में बच्चों के लिए बोर्ड क्लास व कॉम्पिटिशन क्लास के अलग-अलग प्रावधान है। यह सिरमौर का पहला एजुकेशनल इंस्टिट्यूट होगा जो अपनी ऐप के जरिए बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करेगा।
करियर एकेडमी इसके अलावा लाइव डाउट रिमूवल सेशन, ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट व सब्जेक्टिव टाइप टेस्ट भी ले रहे है। इस ऐप के जरिये बच्चे अपना ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट की रिपोर्ट साथ-साथ देख सकते हैं।
कैरियर एकेडमी के चेयरमैन एस.एस. राठी डायरेक्टर मनोज राठी व ललित राठी द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए किया गया। यह कार्य अत्यधिक सराहनीय व प्रशंसा के योग्य है।