चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव बरामद

चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव बरामद

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   23-07-2021

लाहुल-स्पीति के काजा उपमंडल में बंगलुरु के एक पर्यटक की मौत हो गई। वहीं चंद्रताल झील में नहाने उतरे एक व्यक्ति की भी डूबने से मौत हो गई है।

लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि खोजी दल द्वारा मृत शरीर को निकाल लिया गया है और उसे  पोस्टमार्टम के लिए काजा भेजा जा रहा है। 

उपायुक्त ने चंद्रताल झील की ओर जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे झील के समीप पहुंचने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात अवश्य बरतें।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत बुधवार रात शिव शंकर भार्गव पुत्र एचपी शिव (24) शंकर 16 फस्र्ट मुख्य मार्ग कालीदासा, लोअर श्रीनगर साउथ बंगलुरु कर्नाटक के रहने वाले की आक्समिक मौत हुई। 

कर्नाटक के दक्षिण बंगलुरु निवासी शंकर भार्गव मृत अवस्था में सीएचसी काजा लाया गया, जहां अब उक्त पर्यटक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। 

काजा में हुई सैलानी की मौत के बाद यहां जिला लाहुल-स्पीति पुलिस ने स्थानीय होटल कारोबारी व लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यटक की मृत्यु ऊंचाई की बीमारी के कारण हुई, जो प्रारंभिक जांच में पता चला है।

यह घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि इसे रोका जा सकता था। अगर पता होता कि उक्त सैलानी को किसी तरह की कोई दिक्कत है, तो उसे शायद आगे जाने से रोका जा सकता था। 

एसपी लाहुल-स्पीति ने यहां पर्यटकों, होटल व्यवसायियों और होम -स्टे मालिकों से अपील की है कि कोई भी पर्यटक जो आपके पास आ रहा है, कृपया उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जरूर पूछताछ करें। यह भी महत्वपूर्ण है कि रोगी को लावारिस न छोड़ा जाए। 

गत बुधवार की घटना में बंगलुरु के एक पर्यटक जो नाको में उच्च ऊंचाई की बीमारी का सामना कर रहा था, ने डॉक्टर से परामर्श नहीं किया और कम ऊंचाई पर लौटने या आराम करने के बजाय काजा का दौरा किया और बाद में बिना किसी परिचारक के अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया।