दो महीने के भीतर प्रदेश के सभी युवाओं को लगेंगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-07-2021
स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सामने दावा किया है कि दो महीने के भीतर सूबे के सभी युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाएगी। कहा गया है कि 18 से 44 साल तक के 31.5 लाख युवाओं में से 13 लाख को टीका लगाया जा चुका है।
18.5 लाख युवाओं को भी जल्द वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। हालांकि, यह सब वैक्सीन की सप्लाई पर निर्भर करेगा। विभाग के पास अभी करीब 5 लाख डोज उपलब्ध हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इससे निपटने के इंतजामों को लेकर भी विभाग ने प्रस्तुति दी। कहा कि मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
डॉक्टरों और स्टाफ की कोई कमी नहीं है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने भी कैबिनेट बैठक में प्रस्तुति दी।
इस दौरान आम लोगों और पर्यटकों को चेतावनी दी गई कि वे कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें। सभी कोविड नियमों का पालन करें।
कैबिनेट ने राशनकार्ड उपभोक्ताओं को पैकेट बंद चीनी देने की फाइल को लौटा दिया है। सरकार बीपीएल राशनकार्ड उपभोक्ताओं को 19 और एपीएल उपभोक्ताओं को 30 रुपये प्रति किलो चीनी दे रही है।
पैकेट बंद चीनी 4 रुपये महंगी मिलनी थी। हिमाचल में उपचुनाव के चलते सरकार जनता पर वित्तीय बोझ नहीं डालना चाहती है। ऐसे में इस मामले को अगली कैबिनेट की बैठक में लाने के लिए कहा गया है।