सरकारी स्कूलों में चार से सात अगस्त तक होगी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-07-2020
कोरोना संकट के दौरान बंद चल रहे सरकारी स्कूलों में अभिभावकों के साथ संवाद कायम रखने को निजी स्कूलों की तर्ज पर पेरेंट्स-टीचर मीटिंग होगी। शिक्षा विभाग ने चार से सात अगस्त तक बच्चों के अभिभावकों से बात करने को ऑनलाइन बैठकें करने का फैसला लिया है।
इनमें बच्चों की पढ़ाई में आ रहीं कमियां दूर करने के अभिभावकों को तरीके बताए जाएंगे। अभिभावक स्कूल खोलने को लेकर सुझाव और चिंताएं भी साझा कर सकेंगे।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि हर घर पाठशाला कार्यक्रम लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने में सफल रहा है।
लॉकडाउन की वजह से माता-पिता और शिक्षकों के बीच के संवाद को सीमित कर दिया है। इसके चलते सरकार अब ई-पीटीएम का आयोजन कर रही है। बताया कि ई-पीटीएम से अभिभावक शिक्षकों के साथ अपने बच्चों की शिक्षा के संबंध में चर्चा कर सकेंगे।
माता-पिता हर घर पाठशाला पर भी प्रतिक्रिया साझा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पीटीएम में सभी अभिभावकों से स्कूलों को खोलने के बारे में विशिष्ट चिंताएं और सुझाव भी पूूछे जाएंगे।
मंत्री ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के अभिभावकों से चार से सात अगस्त तक समग्र शिक्षा अभियान की ओर से आयोजित होने वाली ई-पीटीएम के माध्यम से जुड़ने की अपील की है।