प्रदेश में आज से हेली टैक्सी सेवा शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला 22-06-2020
कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश में सोमवार से हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। हालांकि, पहले दिन कम ही यात्री मिले। चंडीगढ़ से सिर्फ एक यात्री शिमला पहुंचा और शिमला से दो लोग ही कुल्लू के भुंतर गए।
वहीं बाहरी राज्यों से सरकारी काम के सिलसिले में आने वालों को ही हेली टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी।
शिमला-चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में छह दिन हेली टैक्सी की उड़ान होगी। वहीं भुतंर-शिमला-धर्मशाला के बीच तीन-तीन दिन सुविधा मिलेगी। राज्य में केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार ही लोग लाए जाएंगे।