बीआरओ के जूनियर इंजीनियर का शव बरामद , सेना की मदद से चलाया गया खोज अभियान
यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 05-08-2021
गत 27 जुलाई को लाहौल घाटी के उदयपुर क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भीषण बाढ़ के चलते रंगवे नाला में बहे 3 लोगों में से आज एक का शव मलबे से बरामद कर लिया गया है।
उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि सेना के स्निफर डॉग की मदद से चलाए गए इस खोज अभियान के तहत आज जिनका शव बरामद कर लिया गया है उनकी पहचान बीआरओ के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार के रूप में हुई है। वे बिहार के निवासी थे। उपायुक्त ने कहा कि अभियान जारी है।