बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों को दी गई ट्रेनिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 30-05-2020
जिला के बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों के लिए आज चंबा और डलहौजी में अलग -अलग शिफ्ट में ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया।
इस दौरान उन्हें कोविड- 19 के चलते सभी जरूरी हिदायतें और नियमों का पालन करने को लेेेकर ना केवल महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए बल्कि उन्हें यह भी बताया गया कि वे अपनी बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से जुड़ी हिदायतों और जिला प्रशासन द्वारा तय सभी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि इस ट्रेनिंग का आयोजन बचत भवन चंबा और बचत भवन डलहौजी में किया गया। ट्रेनिंग में चंबा और डलहौजी नगर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से आए 128 लोगों ने हिस्सा लिया।
अरविंद चौहान ने कहा कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान डलहौजी के एसडीएम जगन ठाकुर, तहसीलदार राजेश जरयाल के अलावा डॉ अनुराधा, डॉ सुमित और श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक भी मौजूद रहे।