अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   09-03-2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई द्वारा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी छात्रों की विभिन्न माँगों को लेकर प्राचार्य  को ज्ञापन सौंपा गया 
   
मांग इस प्रकार से है :

1.महाविद्यालय में कन्या  छात्रावास का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए ।
2. महाविद्यालय के छात्रावास नवीकरण किया जाए 
3. महाविद्यालय के छात्रावास मै सीटों की संख्या बढ़ाई जाए 
4. महाविद्यालय के छात्रावास के पुस्तकालय मै पुस्तकों की व्यवस्था की जाए 
5. महाविद्यालय के छात्रावास मै लॉन्ड्री(धोभिघर) की व्यवस्था की जाए  

इकाई सचिव कर्ण शर्मा ने बताया कि केंद्रीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है जिसको उत्कृष्ट की उपाधि मिली है परंतु अभी भी यहाँ पर छात्राओं के लिए छात्रावास नही बना है और इस महाविद्यालय का मास्टर प्लान अभी भी पूर्ण नहीं  है। 

छात्रावासों के पुस्तकालय मै  जल्द से जल्द पुस्तके उपलब्ध करवाई जाए और छात्रावास मै सोलर पैनल लगवाए जाए।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इन माँगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी।