उपभोक्ताओं को पॉश मशीन में उंगली लगाने से मिलेगा सस्ता राशन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-01-2021
हिमाचल के साढ़े 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को शनिवार से पॉश मशीन में उंगली लगाने से डिपो में सस्ता राशन मिलेगा। प्रदेश सरकार ने इस बारे निर्देश जारी कर दिए हैं।
सरकार ने डिपो होल्डरों को निर्देश दिए हैं कि वह पॉश मशीन में उपभोक्ता की उंगली लगाने के बाद मशीन को सैनिटाइज कर लें।
इसके अलावा सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने को कहा गया है। अगर किसी व्यक्ति की मशीन में उंगली स्कैन नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में राशनकार्ड को स्कैन करके राशन दिया जा सकेगा।