अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी टीकाकरण केंद्रों में प्रशासन के साथ टीकाकरण में किया सहयोग  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी टीकाकरण केंद्रों में प्रशासन के साथ टीकाकरण में किया सहयोग  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-05-2021

हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण किया गया इस दौरान प्रदेश भर में टीकाकरण हेतु सभी युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। 

इसी कड़ी में शिमला शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी टीकाकरण केंद्रों में प्रशासन संग मिलकर टीकाकरण में सेवा कार्य करते हुए मदद करने का कार्य किया। 

प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरोना महामारी में पूरे देश भर में सेवा कार्य कर रहा है इसी के चलते हिमाचल प्रदेश में भी विभिन्न जिलों में विद्यार्थी परिषद कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि शिमला में टीकाकरण के दौरान प्रशासन संग मिलकर पंजीकरण का काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया है। इसके अलावा शारीरिक दूरी बरकरार रखने का कार्य भी कार्यकर्ताओं ने किया है। 

जिन लोगों को ऑनलाइन सिस्टम के चलते ओटीपी और केंद्र को लेकर समस्या आ रही थी उनको भी गाइड करने का काम परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शिमला शहर में होम आइसोलेशन में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए रोजाना दिन में दो दफा मरीजों के दरवाजे तक निशुल्क भोजन पहुंचाने का काम भी विद्यार्थी परिषद सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है। 

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत मंत्री विशाल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे विशाल वर्मा ने जारी बयान में कहा कि विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के समस्त जनमानस से टीकाकरण का आग्रह करती है। 

उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही एक माध्यम है जिसके द्वारा हम इस महामारी को परास्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि आज समाज में एक वर्ग ऐसा भी है जो अपने राजनीतिक हित के लिए टीकाकरण के बारे में भ्रांतियां और नकारात्मकता फैलाने का प्रयास कर रहा है। 

लेकिन विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि टीकाकरण इस महामारी को हराने के लिए आवश्यक हथियार है और हम सभी को टीकाकरण करना चाहिए।

शिमला शहर के सभी टीकाकरण केंद्रों में करमपाल, सिंपल सुशील शर्मा, निखिल ठाकुर, तान्या ठाकुर, खेमराज आदि कार्यकर्ता वालंटियर के नाते टीकाकरण केंद्रों में सेवार्थ रहे।