यंगवार्ता न्यूज - मंडी 08-10-2020
जयराम सरकार बुजुर्गों को एक और तोहफा देने की तैयारी में है। पिछले दिनों धर्मपुर दौरे पर आए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने वृद्धावस्था पेंशन को लेकर आयु 70 साल से घटाकर 65 साल करने की तैयारी को लेकर संकेत दिए थे। साथ ही कहा था कि पूरा मंत्रिमंडल बैठ कर इस मसले पर विचार करेगा।
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनी थी तो पहली ही कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया था कि वृद्धा पेंशन के लिए उम्र 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की जाएगी। आज इसका बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि बुजुर्गों की बुढ़ापे में देखभाल नहीं हो रही है। अगर उन्हें पेंशन मिलेगी तो वे अपना गुजारा आराम से कर सकते हैं।
उन्होंने जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह से भी आग्रह किया कि इस मुद्दे को कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाएं। अगर ऐसा होता है तो फिर जयराम सरकार के समय में यह दूसरा मौका होगा, जब बुढ़ापा पेंशन के लिए उम्र में कटौती करके बुजुर्गों को लाभ पहुंचेगा।