अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस नाकाम , संकट के दौर में भी कर रही राजनीती : जयराम

अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस नाकाम , संकट के दौर में भी कर रही राजनीती : जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-08-2020

हिमाचल के ऊना जिले के गगरेट में आयोजित ऑनलाइन रैली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है। यदि इस समय कांग्रेस सत्ता में होती तो देश के हालात बेहद बुरे होते।

सत्ता तो एक तरफ, कांग्रेस ने एक अच्छे विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश इस समय संकट में है और कांग्रेस ऐसे समय में भी राजनीति कर रही है। पार्टी विचारधारा अलग है। किसी तरह की कमी पर कांग्रेस चर्चा करे, लेकिन कांग्रेस सिर्फ राजनीति ही कर रही है।

सीएम ने माना कि प्रदेश में इस समय अनुमान से अधिक कोरोना के मामले आ गए हैं। रोज 100 से अधिक पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों से कहीं बेहतर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। यह आपदा की घड़ी ऐसी है, जिसका पहले से किसी को कोई अनुभव नहीं था।

मुश्किलें जरूर आ रही हैं, लेकिन हमने अन्य प्रदेशों की अपेक्षा बेहतरीन कार्य किया है। गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने सीएम से गगरेट के लिए लोनिवि अधिशाषी अभियंता कार्यालय, लोहारली चरुडू पुल व मिनी सचिवालय की मांग की।

मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन देकर फिलहाल के लिए टाल दिया है। उन्होंने कारण बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान फिलहाल वह किसी भी तरह की घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन इन मांगों को लेकर रिपोर्ट मंगवाई जाएगी और गगरेट में आकर इन सभी मांगो की स्वीकृति दी जाएगी।