अटल टनल के लोकार्पण समारोह के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें उपायुक्तः मुख्यमंत्री

अटल टनल के लोकार्पण समारोह के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें उपायुक्तः मुख्यमंत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-10-2020

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां वीडियों काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए एलइडी स्क्रीन स्थापित करने हेतु चिन्हित 90 स्थानों पर बैठने की उचित सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जय राम ठाकुर ने अधिकारियों को इन स्थानों पर उपस्थित लोगों द्वारा सामाजिक दूरी और फेस मास्क का प्रयोग भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी पंचायतों के मुख्यालयों में समारोह का सीधा प्रसारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस समारोह के सीधे प्रसारण के लिए जिला प्रशासन, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के साथ समन्वय सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से संबंधित जिलों के उपमंडल अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों को इन स्थानों पर लोगों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि लोगों को उनके सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन को देख सके। मुख्य सचिव अनिल खाची, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ. आर.एन.बत्ता और सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।