अटल टनल रोहतांग से दो घंटे में होगा मनाली-केलांग का सफर

अटल टनल रोहतांग से दो घंटे में होगा मनाली-केलांग का सफर

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    21-08-2020

अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन से जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के हजारों लोगों की किस्मत बदलने जा रही है। सामरिक महत्व की 8.8 किलोमीटर लंबी इस आधुनिक टनल से अब लाहौल घाटी के लोग एक दिन के भीतर कुल्लू-मनाली में अपना कामकाज निपटाकर घर लौट सकेंगे। 

मनाली से केलांग के लिए वाया रोहतांग दर्रा होकर जहां इन दिनों बस में छह घंटे का समय लगता है, वहीं छोटे वाहनों को रोहतांग की चढ़ाई व उतराई को पार करने में चार घंटे का समय लगता है।

मगर सितंबर के आखिरी में होने वाले टनल के उद्घाटन के बाद मनाली से केलांग की दूरी पार करने में मात्र डेढ़ से दो घंटे का समय लगेगा। ऐसे में लाहौल के लोग अपने कामकाज निपटाने के बाद शाम को घर आसानी से पहुंच सकेंगे। 

इन दिनों लाहौल से कुल्लू पहुंचने में पूरा दिन लग जाता है और काम निपटाने सहित तीन दिन का समय बरबाद हो जाता है। टनल की सुविधा से बर्फबारी में होने वाले लाहौल के हजारों लोगों का कुल्लू-मनाली आदि इलाकों का पलायन भी थम जाएगा। 

सर्दी के दिनों में चंद्रा, तोद और मयाड घाटी के हजारों लोग कुल्लू का रुख करते हैं। अटल टनल रोहतांग का लाभ उन सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा जो कुल्लू और लाहौल में नौकरी करते हैं। वह भी अब रोजाना टनल होकर आवाजाही कर सकेंगे। 

लायुल मांउट्रेनिंग एंड स्कीयर एसोसिएशन लाहौल-स्पीति के सलाहकार बीएस परशीरा और सेवानिवृत्त अधिकारी बलबीर सिंह यार्की ने कहा कि टनल से लाहौल वासियों की तकदीर बदलेगी। 

एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि निगम की बसों को रोहतांग दर्रा होकर मनाली से केलांग की 127 किलोमीटर दूरी को तय करने में छह घंटे का समय लग जाता है। अब लोगों को राहत मिलेगी और मात्र दो घंटे में बस केलांग से मनाली पहुंच जाएगी।