अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के लिए बड़ा देव कमरुनाग लाव-लश्कर के साथ मथाण गांव से रवाना

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में बतौर मुख्य मेहमान शरीक होने के लिए मंडी जनपद के बड़ा देव कमरुनाग आज लाव-लश्कर के साथ मथाण गांव से रवाना

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के लिए बड़ा देव कमरुनाग लाव-लश्कर के साथ मथाण गांव से रवाना

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   22-02-2022

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में बतौर मुख्य मेहमान शरीक होने के लिए मंडी जनपद के बड़ा देव कमरुनाग आज लाव-लश्कर के साथ मथाण गांव से रवाना हो गए।

गूर टिक्कम सिंह ठाकुर सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कारिंदों की यह जलेब पुलिस प्रोटेक्शन के साथ गूर के घर मथाण गांव से मंडी के लिए रवाना ही गई। जिला प्रशासन ने देवता को प्रोटेक्टिन के रूप में दो पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए हैं।

बता दें 22 से 27 फरवरी तक पैदल सफर के दौरान कमरुनाग 20 से अधिक मेहमानबाजियों में शरीक होंगे। 28 फरवरी को दोपहर बाद शिवरात्रि मेले के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी स्वागत कमेटी के अन्य अधिकारियों के साथ कमरुनाग का पुल घराट में परम्परा के अनुसार स्वागत करेंगे।