अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष अभियान संपन्न
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 11-09-2021
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं व जन कल्याण के लिए आरंभ की गई नीतियां कार्यक्रमों, उपलब्धियां और विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार को लेकर गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं,अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना ,कृषि अनुदान योजना ,अंबेडकर लघु ऋण योजना ,हिम स्वावलंबन योजना ,अटल आवास योजना, एवं हस्तशिल्प विकास योजना जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं बारे बारे जानकारी दी।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए आर्यन कला मंच उदयपुर,प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा, युवा किसान मंच टिकरी,मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच और चंबा रंग दर्शन के कलाकारों का विशेष सहयोग रहा।
इसी प्रकार विकास खंड चंबा की ग्राम पंचायत उदयपुर में मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें अनु ठाकुर द्वारा लोकगीत ढुगी मेरी डाकनी बाई चंपेम्बे चली जाना हो सराहनीय रहा।
वहीं कलाकारों द्वारा समूह गान" चली आई माणुओ चली आई हो नई नई योजना चली आई हो "तथा नुक्कड़ नाटक "मेरेआ प्यारूआ" प्रस्तुत कर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर उदयपुर के ग्राम पंचायत प्रधान ओंकार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलाकारों का हौसला बढ़ाया तथा सरकार द्वारा चलाए इस अभियान की सराहना की।