अपनी आय काे बढ़ाने के लिए अब बिटुमिन का काराेबार भी करेगा हिमफैड
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-08-2020
हिमफैड अपनी आय काे बढ़ाने के लिए अब बिटुमिन का काराेबार भी करेगा। इस काम काे शुरू करवाने के लिए केंद्रीय पैट्राेलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से भी हिमफैड काे सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
मंत्रालय ने देश की तीन प्रमुख तेल कंपनियाें काे निर्देश दिए गए हैं कि वह इस संबंध में हिमफैड के साथ बातचीत कर मामले को आगे बढ़ाएं और बिटुमिन उपलब्ध करवाने में हिमफैड की मदद करें।
हिमफैड बिटुमिन की डीलरशिप चाहता है जो उसे पैट्रोलियम मंत्रालय से मिलेगी और यहां पर बिटुमिन देने की पूरी व्यवस्था हिमफैड के पास होगी। इसका एक वर्क प्लान तैयार कर लिया गया है, केवल तेल कंपनियों के साथ इसपर एमओयू किया जाना है।
इंडियन ऑयल, भारत पैट्रोलियम व हिंदोस्तान पैट्रोलियम तेल के साथ बिटुमिन का काम भी देखते हैं। वहीं इसके अलावा लुब्रीकेंट्स व स्प्रे ऑयल का काम भी इनके पास है और हिमफैड इस काम काे भी लेना चाहता है।
यहां पर एक सरकारी एजेंसी हिमफैड होगी जो पूरे प्रदेश में बिटुमिन की सप्लाई करेगी वहीं वाहनों के लिए लुब्रीकेंट्स देने और किसानों, बागवानों को स्प्रे ऑयल की डिलीवरी का काम भी हिमफैड करेगा।
हिमफैड ने अपने टर्नओवर काे 500 कराेड़ करने का लक्ष्य तय किया है। अभी हिमफैड की टर्नओवर 250 कराेड़ की है।
अकेले पैट्राेल पंप से हिमफैड काे 60 कराेड़ की टर्न ओवर प्राप्त हुई है। बिटुमिन, लुब्रीकेंट्स और स्प्रे ऑयल का काराेबार शुरू करके हिमफैड अपनी आय काे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है।
अभी तक हिमफैड यहां पर पैट्रोल पंप चला रहा है वहीं बागवानों को कार्टन व सेब सीजन के लिए दूसरा सामान उपलब्ध करवाने का काम उसके पास है।
दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर गए आईएएस अधिकारी तरुण कपूर के पास है पैट्राेलियम मंत्रायल है और उन्हाेंने हिमफैड द्वारा भेजे गए प्रस्ताव काे तुरंत मानते हुए तीन प्रमुख तेल कंपनी के अधिकारियाें काे हिमफैड की मदद के लिए कहा है।