अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर ई-मित्र सेवा शुरू करेंगे जयराम ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-01-2021
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर छह जनवरी को अपने जन्मदिवस पर विधायक ई-मित्र सेवा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सरकार की ओर से पहले से चलाई जा रही शिखर की ओर हिमाचल मोबाइल एप के माध्यम से दी जाएगी।
इस एप में एमएलए कॉर्नर नाम से विधायकों को एक अतिरिक्त टैब में विधायक ई-मित्र सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक ई-मित्र सेवा शुरू होने से विधायक ऑनलाइन अपने कार्य का फॉलोअप कर सकेंगे।
वर्तमान व्यवस्था के अनुसार विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने जनप्रतिनिधियों के समक्ष मांगें रखती है। विधायक इन्हें मुख्यमंत्री में समक्ष रखते हैं इसके बाद उन प्रस्तावों का फॉलोअप करने के लिए विधायकों को अन्य कार्यालय से संपर्क करने में बहुत अधिक समय लगता है।
मुख्यमंत्री ने विधायकों के आग्रह पर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ऐसी तकनीकी विकसित की जाए, जिससे विधायकों को अपने प्रस्तावों को लेकर हो रही प्रगति की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।