अब 20 मिनट में मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट, नाहन में शुरू हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-09-2020
सिरमौर जिला में अब लोगों को कोरोना सैंपल की रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोगों को सिर्फ 20 मिनट के भीतर ही कोरोना सैंपल की रिपोर्ट मिल जाएगी।
जिला मुख्यालय नाहन में में स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू कर दी है। खास बात यह है कि 20 मिनट के भीतर ही यहां कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने शहर के समीप टेस्ट लेने के लिए विशेष केंद्र स्थापित किया है। पहले दिन आज बड़ी संख्या में यहां लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाए।
स्वेच्छा से यहां लोग बड़ी संख्या में कोरोना वायरस टेस्ट करवाने पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू होने से कोरोना टेस्ट की जाँच में तेजी आएंगी।
उन्होंने कहा कि इस जांच के दौरान आने वाली रिपोर्ट की विश्वसनीयता 100% रहेगी और उसमें किसी भी प्रकार का संशय नहीं रहेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके पराशर ने बताया कि आने वाले समय में जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।