अब 31 जुलाई तक फसल बीमा करवा सकते हैं किसान , आपदा के बीच केंद्र सरकार ने कृषकों को दी राहत

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों का बीमा करवाने के लिए एनरोलमेंट अवधि को बढ़ा दिया है। अब किसान 31 जुलाई तक खरीफ फसलों को फसल बीमा योजना के तहत एनरोल कर सकता है। इस संदर्भ में भारत सरकार की ओर से कृषि विभाग के निदेशक को

अब 31 जुलाई तक फसल बीमा करवा सकते हैं किसान , आपदा के बीच केंद्र सरकार ने कृषकों को दी राहत
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  17-07-2023

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों का बीमा करवाने के लिए एनरोलमेंट अवधि को बढ़ा दिया है। अब किसान 31 जुलाई तक खरीफ फसलों को फसल बीमा योजना के तहत एनरोल कर सकता है। इस संदर्भ में भारत सरकार की ओर से कृषि विभाग के निदेशक को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है। हालांकि इससे पहले खरीफ फसलों को फसल बीमा योजना के तहत एनरोल करने की अवधि 15 जुलाई तक थी। 
 
 
खरीफ फसलों में मुख्य रूप से धान व मक्का की फसल शामिल है। ऐसे में किसान इन फसलों को फसल बीमा योजना के एनरोल कर सकते हैं। केंद्र सरकार से अवधि बढ़ाने के बाद प्रदेश के किसानों को काफी हद तक राहत मिली है। गौरतलब है कि कृषि विभाग ने केंद्र सरकार से फसल बीमा योजना के तहत फसलों को एनरोल करने की अवधि को बढ़ाने की मांग उठाई थी। इससे पहल यह अवधि सिर्फ 15 जुलाई तक थी। ऐसे में अब यह अवधि बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया, केश्मा जीआईसी जैसी कंपनियों ने भी एनरोलमेंट अवधि बढ़ाने को लेकर सहमति भरी है। 
 
 
सरकार की ओर से जारी होने वाला प्रीमीयम का शेयर बढ़ाई गई अवधि के लिए भुगतान योग्य होगा। उधर, डा. राजेश कौशिक, निदेशक कृषि विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों के लिए एनरोलमेंट की अवधि बढ़ा दी है। अब किसान 31 जुलाई तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नाम दर्ज करवा सकते हैं।