सियासी जंग : जयराम बोले, केंद्र ने एक सप्ताह में दिए 364 करोड़ , तो सुक्खू कह रहे एक ढेला तक नहीं मिला
हिमाचल प्रदेश में केंद्र से मिलने वाली आपदा राशि को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने हफ्तेभर के भीतर आपदा राहत के लिए 364 करोड़ रुपए की दो किश्तें जारी की हैं। जल्द तीसरी किश्त भी मिलने वाली है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र से एक रुपया भी नहीं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-07-2023
हिमाचल प्रदेश में केंद्र से मिलने वाली आपदा राशि को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने हफ्तेभर के भीतर आपदा राहत के लिए 364 करोड़ रुपए की दो किश्तें जारी की हैं। जल्द तीसरी किश्त भी मिलने वाली है और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र से एक रुपया भी नहीं मिला। दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा था कि केंद्र से जो आर्थिक मदद मिली है वह पिछली साल की तय थी, इस बार की आपदा के लिए अभी बजट नहीं मिला। जो बजट मिला है, वह 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत मिलना तय था।