सोलन में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन 11 जनवरी को : केसी चमन
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 05-01-2021
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन जिला में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए 11 जनवरी, 2021 को टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा। यह जिला कार्यबल की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
केसी चमन ने कहा कि ड्राई रन में कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी दिशा-निर्देशों एवं प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की ड्राई रन अथवा माॅकड्रिल में वास्तविक टीकाकरण के समय किसी भी आपात स्थिति से निपटने का पूर्ण अभ्यास भी किया जाएगा।
सोलन जिला के अर्की चिकित्सा खण्ड में 07, चण्डी चिकित्सा खण्ड में 05, सायरी चिकित्सा खण्ड में 03, धर्मपुर चिकित्सा खण्ड में 07 तथा नालागढ़ चिकित्सा खण्ड में 7 से 9 स्थानों पर ड्राई रन आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि ड्राई रन की तैयारियों को अन्तिम रूप देने तथा टीकाकरण प्रक्रिया को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए उपमण्डल स्तर पर गठित कार्यबल की आज सभी सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है।
केसी चमन ने कहा कि वास्तविक टीकाकरण के प्रथम चरण में सोलन जिला में 7000 से अधिक अग्रिम पंक्ति योद्धाओं को कोविड-19 सुरक्षा टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर प्रतिदिन के अनुपात में लगभग 100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उ
सभी स्थानों पर आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं एवं प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित संख्या में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी तैनात रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी और डाॅ. अजय सिंह ने ड्राई रन एवं टीकाकरण की विस्तृत तैयारियों की जानकारी दी। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अनुराग चन्द्र शर्मा तथा सहायक आयुक्त भानु गुप्ता भी बैठक में उपस्थित थे।