अब आईटीआई तैयार करेगी सोलर टेक्नीशियन, शाहपुर में शुरू होगी पढ़ाई

अब आईटीआई तैयार करेगी सोलर टेक्नीशियन, शाहपुर में शुरू होगी पढ़ाई

यंगवार्ता न्यूज - धर्मशाला 05-10-2020

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में पहली बार छात्र सोलर टेक्नीशियन का कोर्स करेंगे। एक वर्षीय डिप्लोमा के लिए संस्थान में 20 सीटों का प्रावधान किया गया है।

नया कोर्स शुरू करने के साथ ही आईटीआई शाहपुर में 29 ट्रेडों के 56 यूनिटों की पढ़ाई होगी। सौर ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इस बार सोलर टेक्नीशियन के कोर्स को भी आवेदन मांगे हैं।

आईटीआई शाहपुर में इससे पहले 28 एक व दो वर्षीय ट्रेडों की पढ़ाई करवाई जाती है। इसके अलावा इन 28 ट्रेडों में 56 यूनिटों की पढ़ाई होती है। अब सोलर टेक्नीशियन का कोर्स शुरू होने से संस्थान में पढ़ाए जाने वाले ट्रेडों की संख्या भी 29 हो गई है।

गौर रहे कि आईटीआई शाहपुर में सरकार और हिम ऊर्जा ने सोलर पैनल लगाया गया है। इससे शाहपुर में बिजली तैयार की जा रही है। अब इसी कड़ी में शाहपुर आईटीआई में सोलर टेक्नीशियन की पढ़ाई बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजन का एक अवसर साबित होगी।

आईटीआई शाहपुर के प्रिंसिपल, तरुण कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 से आईटीआई शाहपुर में सोलर टेक्नीशियन का कोर्स करवाया जाएगा। संस्थान में 20 सीटें आरक्षित हैं। इस कोर्स को करने से बेरोजगारों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं।