अब कल वाहनों के लिए खुल जाएगी अटल टनल, दिन में एक घंटा रहेगी बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली 05-12-2020
अटल टनल में अब दिन रात वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। बीआरओ ने बिजली की 33 केवी लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया है। अब रविवार से रात्रि प्रतिबंध हटा दिया गया है। बीआरओ रात के समय बिजली की तारें बिछाने का काम कर रहा था, जिस कारण रात को वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी।
कल से अटल टनल दिन रात वाहनों के लिए खुली रहेगी। सुरंग की मरम्मत को लेकर अब दोपहर दो से तीन बजे के बीच एक घंटा अटल टनल से वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। लाहुल घाटी के लोगों को अब बिजली की समस्या नहीं रहेगी। लाहुल के लिए पहले 33 केवी बिजली की सप्लाई रोहतांग दर्रे से होकर जाती थी।
सर्दियों में बर्फबारी होने के कारण रोहतांग में बिजली की तारें टूट जाती थी और महीनों घाटी से बिजली गुल हो जाती थी। प्रदेश सरकार ने बीआरओ के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान किया। बीआरओ ने अटल टनल के भीतर से निःशुल्क तारें बिछाकर लाहुल घाटी के लोगों की दिक्कत दूर की है।
बीआरओ अटल सुरंग रोहतांग परियोजना के चीफ इंजीनियर विशेष सेवा मेडल प्राप्त केपी पुरसोथमन ने यंगवार्ता को बताया कि लाहुल घाटी के लोगों को लगातार सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा पेट्रिलियम वाहनों का आगमन करवाकर सर्दियों में डीजल पेट्रोल की दिक्कत दूर की है। उन्होंने कहा सर्दियों में बिजली की दिक्कत को दूर करने के लिए अटल टनल के भीतर से 33 केवी की तारें बिछाने का काम पूरा कर लिया है।
पुरसोथमन ने कहा दिन के समय वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण इस कार्य को रात को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि रविवार से अब रात को भी अटल टनल वाहनों के लिए खुली रहेगी। दिन के समय अटल टनल की मरम्मत व देखरेख को लेकर दोपहर दो से तीन बजे तक टनल से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने कहा इस बार लाहुल के लोगों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही बिजली की आपूर्ति अटल टनल से शुरू हो जाएगी।