तीन से चार अक्टूबर को बेसहारा गौ वंश की धरपकड़ शुरू,अभियान में हो जाएँ आप भी शामिल......

उपमंडल पांवटा साहिब में गौ संरक्षण को लेकर 16 दिन से गो सेवक प्रदर्शन कर रहे हैँ, वहीं 7 दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे रहे,लेकिन प्रशासन के टस से मस नही हुआ

तीन से चार अक्टूबर को बेसहारा गौ वंश की  धरपकड़ शुरू,अभियान में हो जाएँ आप भी शामिल......

यंगवार्ता न्यूज़ - अंकिता नेगी      24-09-2022

उपमंडल पांवटा साहिब में गौ संरक्षण को लेकर 16 दिन से गो सेवक प्रदर्शन कर रहे है वहीं 7 दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे रहे,लेकिन प्रशासन के टस से मस नही हुआ।

बता दे कि दो दिन से आमरण अनशन  पर बैठे गौ भक्त सचिन ओबरॉय को जूस पिलाकर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने उनका अनशन समाप्त करवाया है।

इस दौरान उनके साथ अन्य गो भक्त जो कर्मिक अनशन पर बैठे उनका भी जूस पीला कर उनका अनशन खुलवाया गया,इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन ने बताया की उनकी सभी मांगो को प्रशासन द्वारा मान लिया गया है और कुछ मांगो पर भी पत्राचार शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक सचिन प्रदेश में बेसहारा गो-वंश को संरक्षण प्रदान किए जाने की मांग कर रहे थे, पिछली दफा भी सचिन अनशन पर बैठे थे लेकिन उस समय कार्यवाई धरातल स्तर पर नही हो पाई। 

उम्मीद है इस बार आमजन भी जागरूक किया जाएगा कि वह गो वंश कों सड़कों पर न छोड़े, और प्रशासन सहित गो भक्तों कों समस्त गो वंश को काउ सेंचुरी भेजनें का अभियान पूरा हो पाएगा।

मीडिया से मुख़ातिब होते हुए एसडीएम ने बताया कि बेसहारा गोवंश को सड़क पर छोड़ने के मामले में जिन पशुओं पर टैग लगे हुए हैं,उनके मालिकों का नियमों के तहत नगर परिषद द्वारा चालान किया जाएगा व पंचायतो में भी गौ वंश को पकड़ कर काऊ सेंचुरी में भेजा जाएगा। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी पर्याप्त कदम उठाए गए हैं।

इस दौरान सचिन ओवरॉय ने बताया की प्रशासन द्वारा उनकी माँगो को माना गया है,जिसको लेकर व इस प्रदर्शन को खत्म कर रहे है। सचिन ने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा की बेसहारा घूम रही गोवंश के बारे में प्रशासन को सुचना दे व उनके द्वारा तीन व चार अक्टूबर को  चलाये गए अभियान में उनका साथ दे।

इस दौरान सचिन के साथ अजय संसरवाल ,हेमंत शर्मा ,शशीपाल ,सुनील चौधरी व कई सामजिक संस्थाओ के सदस्य मौजूद रहे।