अब डाकघर बचत खाते में रखना होगा न्यूनतम बेलेंस, नहीं तो कटेंगे मेन्टेनेन्स चार्ज  

अब डाकघर बचत खाते में रखना होगा न्यूनतम बेलेंस, नहीं तो कटेंगे मेन्टेनेन्स चार्ज  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 10-11-2020

डाकघरों में अब बैंकों की तर्ज पर न्यूनतम बैंलेंस नहीं होने पर 100 रुपए बैलेंस में से काटे जाएंगे। काफी संख्या में खाताधारक इससे प्रभावित होंगे। यदि डाकघर बचत खातों में न्यूनतम 500 रुपए से कम राशि होगी तो हर वित्तीय वर्ष में 100 रुपए मेन्टेन्स शुल्क के रुपए स्वत: कट जाएंगे। अभी तक डाकघरों में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता नहीं थी लेकिन अब डाक विभाग द्वारा यह व्यवस्था कर दी जाएगी।

कार्यालय अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल की ओर से इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। डाक विभाग की ओर से कहा गया है कि डाकघर बचत बैंक खाताधारक जिनके बचत बैंक खाते में अंतिम बकाया 500 रुपए से कम है, वह खाताधारक भारत सरकार के नए नियमों के अंतर्गत अपने बचत बैंक खाते को चालू रखने के लिए तथा भविष्य में डाकघर की सुविधाओं को प्राप्त करते रहने के लिए अपने खाते में न्यूनतम बकाया 11 दिसम्बर 2020 से पहले 500 रुपए या इससे अधिक रखें या करवा लें।

यदि किसी बचत बैंक खाते में अंतिम वकाया 11 दिसम्बर 2020 के बाद न्यूनतम सीमा 500 रुपए से कम होगा तो उस खाते से खाते के मेन्टेनेन्स शुल्क के रुप में 100 रुपए (कर अलग से) स्वत: ही कट जाएगा।