अब पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत पंचायतों में खर्च होगी 14वें व15वें वित्तायोग की राशि 

अब पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत पंचायतों में खर्च होगी 14वें व15वें वित्तायोग की राशि 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 02-12-2020

अब पंचायतों में 14वें व 15वेंवित्तायोग की धनराशि पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के तहत खर्च होगी। इसके लिए बकायदा जहां जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय ने जिले की पंचायतों को 14वें व 15वेंवित्तायोग की धनराशि जारी कर दी है।

 वहीं इस बजट से होने वाले विकास कार्यों में पारदर्शिता रहेगी, क्योंकि 14वें व 15वेंवित्तायोग के तहत विभिन्न विकास कार्यों में खर्च होने वाली धनराशि में पब्लिक को भी शामिल किया गया है यानी जिस क्षेत्र में विकास कार्य होंगे, उस क्षेत्र के लोग भी इन विकास कार्यों के गवाह बनेंगे। जिससे स्वभाविक है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता रहेगी।

 जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय की ओर से 14वें व 15वेंवित्तायोग की धनराशि जारी करने का उद्देश्य ये भी है ताकि ये धनराशि समय रहते खर्च हो सके, क्योंकि कभी भी पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग सकती है। ऐसे बजट जारी होने के साथ पंचायतों में शैल्फ डालकर विकास कार्यों को मंजूरी दी जा सके।

जिससे कि इस धनराशि का सदुपयोग हो सके और कार्य निरंतर चलते रहें। उधर, जिला पंचायत अधिकारी कांगड़ा अश्वनी शर्मा के मुताबिक 14वें व 15वेंवित्तायोग के तहत जिले के विभिन्न विकास खंडों से संबंधित पंचायतों को धनराशि जारी कर दी गई है। वहीं अब वित्तायोग के तहत जारी धनराशि का इस्तेमाल विकास कार्य में पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत होगा, जिससे विकास कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रहेगी और पारदर्शिता भी आएगी।