लोगों के लिए मददगार होगा "स्किल रजिस्टर पोर्टल" : विक्रम सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 17-08-2020
उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ने मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि कोरोना महामारी के कारण बाहरी राज्यों से आए हिमाचली युवाओं को प्रदेश में रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मार्ग दर्शन में ‘स्किल रजिस्टर’ पोर्टल आरंभ किया गया है।
इसमें अब तक लगभग 15 हजार युवा अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इस पोर्टल से राज्य में उपलब्ध कौशल की पहचान करने और कौशल उन्नयन आवश्यकताओं के विश्लेषण में भी सहायता मिलेगी।
यह उद्योगों को एक क्लिक पर कुशल श्रम शक्ति के बारे जानकारी प्राप्त करने में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ने बड़े स्तर पर युवाओं को स्वरोजगार अपनाने को प्रेरित किया है।
योजना के तहत 18 से 45 वर्ष के युवक-युवतियों को अपना उद्योग लगाने के लिए 40 लाख रुपए के निवेश पर 25 प्रतिशत सबसिडी दी जा रही है। महिलाओं को 30 प्रतिशत सबसिडी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रदेश में अब तक 946 उद्यमों को 44 करोड़ की सहायता प्रदान की जा चुकी है। इस वर्ष 80 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान इस योजना के तहत किया गया है।
वहीं मंडी जिला में इस योजना के तहत बीते दो वर्षों में 218 उद्योग स्थापित करने के लिए 45 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। मंडी में भी पर्यटन गतिविधियों को और रफ्तार दी गई है।
मंडी में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 26 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। 25 करोड़ की लागत से ढीम कटारू में पर्यटक सांस्कृतिक केंद्र व थुनाग में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।