अलर्ट : बिना ई-पास हिमाचल की सीमा पर पहुंचे 74 वाहन भेजे वापस
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-06-2020
हिमाचल प्रदेश के अंतरराज्यीय सीमा बैरियरों पर बिना ई-पास के ही बाहरी राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते हिमाचल सीमा पर अलर्ट पुलिस टीम ऐसे वाहनों को प्रवेश नहीं करने दे रही है। बुधवार को उत्तराखंड-यूपी, पंजाब और हरियाणा की तरफ से पहुंचे 74 वाहनों को लौटाया गया।
हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए ई-पास जरूरी है लेकिन कुछ राज्यों में इसकी छूट मिलने से असमंजस की स्थिति बन गई है। इस वजह से हिमाचल के बैरियरों से रोजाना भारी संख्या में लोग वापस भेजे जा रहे हैं।
बुधवार को पांवटा के दो राज्य सीमा बैरियरों से शाम 4.45 बजे तक ही करीब 74 वाहनों को वापस भेजा गया। उत्तराखंड राज्य की सीमा पर गोविंदघाट बैरियर पर बुधवार को दर्जनों ऐसे वाहन पहुंचे जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से हिमाचल में प्रवेश करना चाहते थे।
इनके चालक परिचालकों का कहना था कि एक जून से कुछ राज्यों में बिना ई पास के प्रवेश हो रहा है। इसलिए, हिमाचल में भी बिना ई पास के प्रवेश करने पहुंच गए लेकिन बैरियर पर तैनात पुलिस और होमगार्ड जवानों ने लौटा दिया।
गोविंदघाट बैरियर प्रभारी मुख्य आरक्षी अरुण शर्मा ने कहा कि बुधवार को करीब 52 ऐसे छोटे-बड़े और दोपहिया वाहन सवारों को वापस भेज दिया गया है।
वहीं हरियाणा राज्य सीमा के बहराल बैरियर प्रभारी मुख्य आरक्षी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों को काफी गलतफहमी हो रही है।
जून माह शुरू होने पर दर्जनों वाहन बिना ई पास के बैरियर पर प्रदेश में प्रवेश को पहुंच रहे हैं। बुधवार को बहराल बैरियर से ऐसे करीब 22 वाहनों को बिना अनुमति पास के पहुंचने पर वापस भेजा।
हिमाचल के प्रवेश द्वार पर बहराल और गोविंदघाट बैरियर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से अलर्ट हैं। मेडिकल जांच के बाद ही प्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है।
बुधवार को हरियाणा सीमा पर पहुंचे एक व्यक्ति ने पंचायत पत्र दिखाया। उसने एक पत्र जेब से निकाला। बोला पंचायत ने पास जारी किया है। इसके बाद उसे ई पास के नियम बता कर पुलिस ने वापस भेज दिया।