अस्पताल के बाहर धरने पर डटे रहे युवा , पूर्व विधायक किरनेश जंग ने दिया समर्थन
पांवटा सिविल अस्पताल के बाहर अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू करने के लिए धरने पर बैठे युवाओं ने बंद कमरे में बात करने से मना कर दिया है।
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 22-12-2021
पांवटा सिविल अस्पताल के बाहर अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू करने के लिए धरने पर बैठे युवाओं ने बंद कमरे में बात करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री साहब बात करना चाहते हैं तो वह धरना स्थल पर आएं। बुधवार सुबह 10:30 बजे के करीब एसडीएम विवेक महाजन धरना स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने धरने पर बैठे युवाओं से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री चौधरी सुखराम का संदेश युवाओं को दिया कि वह ऑफिस में बैठकर इस बारे में चर्चा करने को तैयार हैं , लेकिन धरने पर बैठे सभी लोगों ने इस चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि मंत्री साहब पहले धरना स्थल पर आए उसके बाद आगे की बातचीत के बारे में सोचा जाएगा।
पांवटा सिविल अस्पताल में पिछले 6 वर्षों से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी है जिसके कारण सीधे-सीधे गर्भवती महिलाएं और आपातकालीन स्थिति में पहुंचने वाले लोगों को यह दर्द झेलना पड़ रहा है। छह वर्षों से स्वास्थ्य प्रशासन अल्ट्रासाउंड मशीन को शुरू नहीं कर पाया है।
इसी मौके पर पांवटा के पूर्व विद्यायक चौधरी किरनेश जंग भी धरना स्थल पर पहुंचे व युवाओं को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही जरूरत पड़े तो वह युवाओं के साथ प्रदर्शन पर बैठने से पीछे नही हटेंगे,इस दौरान उन्होंने मरीजों का हाल चाल भी जाना व कहा कि अस्पताल की बहुत ही बेकार हालत है मरीजों को उनके हालत पर छोड़ा जा रहा है।