मानवता शर्मसार : कोरोना संक्रमित मां को अकेले ही कंधे पर पहुंचाया श्मशान घाट

मानवता शर्मसार : कोरोना संक्रमित मां को अकेले ही कंधे पर पहुंचाया श्मशान घाट

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 14-05-2021

कोरोना रिश्ते व सामाजिक सरोकारों पर इस तरह से भारी पड़ेगा यह किसी न नहीं सोचा था। कांगड़ा जिला के बनखंडी के गांव भंगवार में घटी घटना ने समाज के नए चेहरे दिखा दिया है। कोरोना काल में सामाजिक रिश्तों का भी नवीनीकरण हो गया है जो ज्यादा भयानक व गंभीर है। 

रानीताल के भंगवार निवासी वीर सिंह की माता कोरोना संक्रमित थी और  उनकी मौत हो गई। जब अंतिम संस्कार के लिए कोई भी आगे नहीं आया तो पुत्र वीर सिंह ने पुत्र धर्म निभाने के लिए मां के शव को कंधे पर उठाया और शमशान घाट के लिए चल दिया। जबकि उसके पीछे उसकी पत्नी एक हाथ में सास के अंतिम संस्कार के लिए प्रयोग होने वाली सामग्री को संभाल रही थी तो कंधे पर अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे को उठाए हुए थी।

रानीताल में हुए इस घटना से मानवता को शर्मसार कर दिया है। वहीं, प्रधान सूरम सिंह का कहना है कि उन्हें खुद को बुखार था, इसलिए प्रभावित व्यक्ति के घर नहीं गए और प्रशासन की और  से किट दिलवाने की बात कही थी, लेकिन वीर सिंह ने कहा कि किट उसके रिश्तेदार लेकर आ रहे हैं। गांव के कुछ लोग जंगल में लकड़ियां काटने चले गए थे। वहां शव का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वीर सिंह ने जल्दबाजी दिखाई। वीर सिंह ने इस बारे कोई चर्चा नहीं की।